जोजोबेरा से साउथ गेट जाने वाली सड़क का मामला
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लोकल काउंसिल सचिव सत्येंद्र सिंह, जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में जोजो बेरा से साउथ गेट जाने वाली सड़क के पास गधे के सवाल पर रोड निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया गया इस सड़क पर गड्ढे के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है उसे सड़क से हर दिन हजारों की संख्या में मजदूर टाटा मोटर्स सीमेंट टाटा पावर अनेक कंपनियों में काम करने जाते हैं मजदूर उसी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं आज इस क्षेत्र के विधायक पूर्णिमा दास पूर्वी विधानसभा के ध्यान आकर्षित करने के लिए सड़क पर आंदोलन किया गया है और मांग किया गया है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि मजदूरों का दुर्घटना ना हो सके इस कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शाखा मंत्री ज्वाला प्रसाद सिंह सहायक मंत्री रंजन पांडे पूर्व मंत्री सरवन सिंह, राम सिंह ,अशोक सिंह, रमेश सिंह, प्रमोद प्रसाद के साथ काफी संख्या में पार्टी के साथी मौजूद थे।