जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक महोदय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०नि० चन्द्रमणि भारती, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए करमाटाँड़ थानान्तर्गत ग्राम रंगामटिया स्थित इब्राहिम अंसारी, पिता उसमान मियाँ का नवनिर्मित मकान में साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साइबर अपराध कारित करते हुए साइबर अपराधकर्मी :- (1) सहबाज अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पिता जुमराती अंसारी उर्फ जुम्मारूद्दीन मियाँ (2) इब्राहिम अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पिता उसमान मियाँ दोनों ग्राम फिटकोरिया (3) रजाउल अंसारी, उम्र 30 वर्ष, पिता मरहूम सुलेमान मियाँ, ग्राम छायटाँड़ (सुब्दीडीह) तीनों थाना करमाटाँड, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाइल, सिम, मोटरसाइकिल, चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया।
इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 17/25, दिनांक 27.02.2025, धारा 111(2) (ii)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.S 2023 &66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 03 बरामद किये गये सामानों की विवरणी (1) मोबाइल -08 (2) मोबाइल सिम 12 (3) मोटरसाइकिल -01 (4) चारपहिया वाहन – 01अपराध शैली: गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों, ई-पेमेंट कम्पनियों, उपभोक्ता सामग्री कम्पनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर Quick Support, Any desk जैसे मोबाइल सेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर गिरोह के साथ साइबर ठगी करना। कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, तामिलनाडु।