कावड़िया संघ चक्रधरपुर की ओर से आयोजित हुआ हनुमान मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चक्रधरपुर शहर के हनुमान मंदिर में भजन संध्या का आयोजन कावड़िया संघ चक्रधरपुर की और से किया गया ।।जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे
जिसमें कमल केजरीवाल , बिनोद भगेरिया,
प्रमोद भगेरिया,नारायण अग्रवाल, शेषनारायण लाल,
पंकज शर्मा,अवध खिरवाल,राजेश काबरा,दिनेश केड़िया समेत कावड़िया संघ की पूरी टीम मौजूद थी।
मुख्यातिथि विधायक सुखराम उरांव का कावड़िया संघ के राजेश काबरा ने अंग वस्त्र कर सम्मानित किया ।।
भजन संध्या की शुभारंभ हनुमान मंदिर में बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार के बाद आरती से की गई मौजूद अतिथियों और गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से आरती में शामिल हुए।