महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, देवगांव से निकली कलश यात्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
महाशिवरात्रि अवसर पर बुधवार की अहले सुबह से ही शिवालयों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में बोल बम और ऊं नमः शिवायः गूंज उठा. चक्रधरपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र स्थित शिव मंदिरों में श्रद्घालुओं ने दूध और जल से महादेव का अभिषेक कर पूजा- अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया. देर शाम तक शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं देर रात को भक्तों ने शिवलिंग के समीप जागरण किया. कुछ मंदिरों में शिव पाठ भी किया गया. महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही नहाने के बाद श्रद्धालु लोटा और प्रसाद लेकर मंदिरों में जाते दिखें. इतवारी बाजार शिव मंदिर,लीगराजमंदिर ड्राइवर कॉलोनी,हनुमान मंदिर ,जारकी शिव मंदिर, पुरानीबस्ती व देवगांव शिव मंदिर के समीप मेला सा माहौल रहा. जहां पर मंदिर के आगे काफी सारी दुकानें लगी. वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे. इधर देवगांव स्थित श्रीश्री सिद्धेश्वरी शिव मंदिर में भी काफी भीड़ उमड़ा. लंबी-लंबी लाइनों पर खड़ी होकर भक्तों ने शिवजी पर ओम नमः शिवाय की मंत्र बोलते हुए दुध और जलाभिषेक किए. तत्पश्चात पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया. ऐसा ही नजारा विभिन्न शिव मंदिरों में देखने को मिला. त्रिशूल चौक स्थित शिव मंदिर को फुलों से आकर्षक सजावट किया गया. जहां पर एनएच-75 (ई) किनारे कतार पर खड़े होकर भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किए. महाशिवरात्रि पर रेलवे क्षेत्र में भी काफी उत्साह देखा गया. जहां भी शिव मंदिर है, उन्हें आकर्षक रुप से सजावट की गई, वहीं लाउडस्पीकर में भोलेनाथ के भजन गूंज रहे थे
पदमपुर गांव में शिव मंदिर के सौ वर्ष पूरे होने पर निकाली गई विशाल कलश यात्रा,गाजे बाजे के साथ मुक्ति नाथ महादेवघाट से उठाया जल
चक्रधरपुर के पदमपुर गांव में शिवमंदिर के सौ बर्ष पूरे होने भव्य कलश यात्रा निकाली गई
महाशिव रात्रि के ठीक एक़ दिन पहले विधि विधान से निकाली गई कलश यात्रा।कलश यात्रा के पहले मुक्ति नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किए ।
पंडित बीरबल द्वारा की गई पूजा अर्चना
मौके पर मुकेश कुमार महतो,छत्तीस महतो,मंटू ,नागेश्वर महतो महतो,सुनील महतो,नितेश महतो रोहित डमरूधर महतो समेत महिलाएं शामिल थे