भाजपा प्रत्याशी श्री रघुवर दास के समर्थन में नुक्कड़ सभा एवं नाटक के प्रभारी अप्पा राव के नेतृत्व में मंगलवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद बारीडीह मंडल के बगुनहातू, मर्सी अस्पताल बजरंग चौक एवं अन्य चौक- चौराहों पर नुक्कड़ नाटक और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को पूर्व सांसद आभा महतो, वरिष्ठ नेत्री कल्याणी शरण, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नगीना यादव ने संबोधित करते हुए राज्य के विकास के लिए भाजपा को भारी मतों से विजय बनाने का आग्रह किया। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की।
दुसाध समाज ने दिया भाजपा को समर्थन
दुसाध समाज के सदस्यों की बैठक पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई ,जिसमें विकास के लिए भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी ऱघुवर दास को विजयी बनाने का फैसला किया गया। इस बैठक में मुख्य रुप से पूर्व सचिव नरेश प्रसाद,पूर्व उप सचिव आर. बी. पासवान,ज्वाला प्रसाद,मदन लाल,सिगार,रामचंद्र राम,पोलटू पासवान,अन्नु लाल सहित काफी लोग मौजूद थे।