महिला शौचालय के उद्घाटन के बाद यूसिल अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते स्कूल की छात्राएं
यूसिल ने कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय सुंदरनगर को सौंपा 12 लाख का शौचालय भवन, विद्यालय के बच्चों में हर्ष
जादूगोड़ा: यूसिल की तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबन्धन की ओर से 12 लाख को लागत से बनी महिला शौचालय भवन कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय सुंदरनगर को बुधवार समर्पित किया। इधर इस मौके पर स्कूल परिसर में समारोह आयोजित की गई जहां सी एस आर कोडिनेटर जितेश कुमार, प्रबंधक गिरीश गुप्ता , सिविल अधिकारी डी पी सिंह , प्रचार्या रीना कुमारी ने फीता काटकर शौचालय भवन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रचार्या रीना कुमारी ने यूसिल की इस सराहनीय कदम को सराहना की।उन्होंने कहा यूसिल इसके पूर्व भी 2012 बच्चों को अन्य सुविधाओं की उपलब्ध करता रहा है। मसलन बच्चों को बैठने के लिए बेंच_ डेस्क, ठंड से बचाव को लेकर कंबल कंपनी की ओर से मुहैया कराई गई है।इस मौके पर विद्यालय की।प्रचार्या रीना कुमारी ने बच्चों के पढ़ाई में बाधक बन रही राशि ओर भी कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को अवगत कराया जहां जवाब में कंपनी प्रबंधन ने हर संभव मदद का भरोसा जताया।
स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय सुंदरनगर की प्रचार्या रीना कुमारी ने यूसिल कोबेहतर कार्यों से प्रभावित होकर यूसिल के सी एस आर कोडिनेटर जितेश कुमार, प्रबन्धन गिरीश गुप्ता को खूबसूरत पेंटिग भेंट कर सम्मानित किया। जिसे स्कूल के बच्चों ने तैयार किया था
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम सीएसआर संयोजक जितेश कुमार, प्रबन्धक गिरीश गुप्ता, डी पी सिंह, अरुण नायक
स्कूल को प्रचार्या रीना कुमारी, संवेदक रोहित सिंह, शंभु सिंह उपस्थित थे।