बहरागोड़ा के महुलडांगरी शिव मंदिरों पर उमड़ी भक्तों का भीड़
बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के सभी शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
इस मौके पर पाथरी पंचायत के महुलडांगरी मंदिर परिसरों में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। लोगों की भीड़ को देखते हुए शिव मंदिरों के आसपास साफ सफाई के लिए कमिटी द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है
आज की सुबह चार बजे से ही शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह छह बजे तक शहर के मेन रोड स्थित शिव मंदिर में महिला व पुरुषों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान पूजा को पहुंचे महिला व पुरुष हर-हर महादेव तथा जय भोले शंकर का जयकारा लगाते रहे। कामेश्वर शिव मंदिर ,डुंगरी शिव मंदिर, बेंदा मंदिरों साथ ही पुलिस लाइन के शिव मंदिर पर भी जलाभिषेक को लोगों का तांता लगा रहा।
सुबह छह बजे से ही भारी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूर, भांग, बैर, अक्षत, धूप, दूध तथा जल से पूजा अर्चना करने में जुटे हैं ।कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।