डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर की जनशताब्दी के अवसर पर निशुल्क नेत्र जाँच शिविर
आज यामिनी कांत शिक्षण संस्थान के परिसर में संजीव नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ विष्णु श्रीधर वाकणकर जनशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत आज निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया । इस नेत्र जाँच शिविर का लाभ जे के एम हाईस्कूल, सी एम जे के एम इंटर कॉलेज, जे के बी एड कॉलेज, जे के एम डिग्री कॉलेज, जे के एम महिला बी एड कॉलेज, जे के डी एल एड कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने उठाया । साथ ही आसपास के समुदाय के लोगों ने भी कॉलेज परिसर आकर इस अवसर का लाभ उठाया ।
यह नेत्र जाँच शिविर डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर जनशताब्दी वर्ष के प्रांत संयोजक श्री शिवाजी क्रांति और जे के शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक सह सचिव डॉ यामिनी कांत महतो के निर्देश और सलाह पर आयोजित की गई थी । संजीव नेत्रालय के
डाॅ. तिरीषा भूमि , मैनेजर सुनिल सिंह , गौतम महतो और प्रदीप कुमार महतो ने इस शिविर को सफल बनाने में अपनी सेवा प्रदान की ।
इस शिविर में लगभग 263 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । कॉलेज के सभी व्याख्यातागण ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस शिविर को सफल बनाने में प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ,प्रोफेसर जीतिका ,
प्रोफेसर मौसमी महतो , एन एस एस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पूनम कर्ण और प्रो सुशांति कुमारी , प्रोफेसर तारा , प्रोफेसर तानिया , प्रोफेसर विवेक कुइला इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।