राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव जेएसएलपीएस द्वारा दीदियों का परिभ्रमण
राष्ट्र संवाद सं
दुमका: राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव-2025 के दौरान JSLPS (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) द्वारा *दुमका जिले के सभी प्रखंडों से प्रतिदिन क्लस्टरवार समूह की दीदियों को किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में परिभ्रमण* कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दीदियों को कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन में नवीनतम तकनीकों और नए आजीविका के अवसरों से परिचित कराना है। विशेषज्ञों द्वारा दीदियों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जा रही है, जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकें।