टेसजुरिया पंचायत में झामुमो की नई कमेटी का गठन
संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ाः नाला प्रखंड के टेसजुरिया पंचायत में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। इस पुनर्गठन के तहत, बालक हांसदा को टेसजुरिया पंचायत का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि जियाबूल अली को पंचायत सचिव और सुरंजीत मुर्मू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
शनिवार को भंडारबेड़ा उच्च विद्यालय में झामुमो कार्यकताओं की अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हांसदा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
*नए पदाधिकारियों का चयन*
पंचायत अध्यक्ष: बालक हांसदा
पंचायत सचिव: जियाबूल अली
कोषाध्यक्ष: सुरंजीत मुर्मू
*वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई*
इस पुनर्गठन कार्यक्रम में झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया, जिनमें विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हांसदा, जिला सचिव परेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष उज्जल भट्टाचार्य, जनार्दन भंडारी, सलीम जहांगीर आदि शामिल थे। इस दौरान नव चयनित सदस्यों को बधाई दी गई।
झामुमो जिला सचिव परेश यादव ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी पार्टी का मकसद है कि हम अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाएं और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करें।”मौक़े पर मुरसलीम अली जयसिंह मुर्मू असगर अली सिदू मरांडी सुरंजीत मुर्मू अनवर नजर सदर अली शेख फटिक राम हांसदा साबिर अली माखन अली साइन अली हिफजूर रहमान शेख लालन शेख साइफुल्ला सुजीत सरकार और सभी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे