यूसिल सी एस आर के स्वतंत्र निर्देशक प्रभात कुमार पांडा दो दिवसीय दौरे पर पहुंच जादूगोड़ा
जादूगोड़ा :यूसिल सी एस आर के स्वतंत्र निर्देशक प्रभात कुमार पांडा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जादूगोड़ा पहुंचे व ग्रामीणों को गर्मी से पूर्व पेयजल संकट से निपटने के लिए आधा दर्जन गांव में कुल आठ जलमीनार का तोहफा दिया भाटीन गांव पहुंच कर जल मीनार का शिलान्यास किया। जिसे मार्च महीने तक संवेदक को पूरा करने का निर्देश दिया।इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पांडा ने कहा कि यूसिल ग्रामीणों की सेवा के लिए है। यूरेनियम यहां के लोगों का है व उन्हीं की जमीन पर हैं।जरूरत है यहां के बच्चों का भविष्य व उनमें राष्ट्रवाद की भावना जगाने की। इसके पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार पांडा जादूगोड़ा के लुगु मुर्मू आवासीय जनजातीय स्कूल गए व स्कूली बच्चों के जनजातीय वाद्य यंत्र ,बैंड बाजा ,जूट बैग, बोतल बोतल, वासुरी का वितरण किया।अंत झारखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने व झारखंड की सांस्कृतिक पहचान बचाने के लिए पहले आस _ पास के 10 ग्रामप्रधानों को सम्मानित किया व उनके बीच धमसा, मादल प्रधानों को सौंपी कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व ग्रामीण
इस मौके पर कंपनी अधिकारियों की ओर से यूसिल के सीएसआर निर्देशक प्रभात कुमार पांडा, कार्यकारी निर्देशक एम के सिंघाई,जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के महाप्रबंधक मनोरंजन महाली,तपोधिर भट्टाचार्य , राजीव बाड़ा ,अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, सीता राम हांसदा, जगन्नाथ सोरेन, सरस्वती मर्म, सुभाष चंद्र टुडू, मनोज हेंब्रम समेत 10 ग्राम के ग्राम प्रधान मौजूद थे।
बालीजुडी में 3 करोड़ 17 लाख की लागत से बनेगा कृषक पाठशाला , पोटका विधायक संजीव सरदार व जिला कृषि पदाधिकारी विवेक विरुआ ने किया शिलान्यास
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा से सटे बालीजुडी में 3 करोड़ 17 लाख की लागत से बनेगा कृषक पाठशाला ।जिसका आज शुक्रवार को पोटका विधायक संजीव सरदार व जिला कृषि पदाधिकारी विवेक विरुआ ने नारियल फोड कर शिलान्यास किया।जिसका ठेका सीड एग्रो टेक पॉइसर रांची को मिला हैं। जिसे 2029 में पूरा किया जाना है। इस बाबत संवेदक श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि इस कृषक पाठशाला में 10 गांवों के किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहाँ किसानों को मधु पालन, मशरूम उत्पादन, बागवानी, गाय, बकरी, बतख और सुअर पालन के साथ जैविक खेती की आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके अलावा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। यह पूर्वी सिंहभूम जिले का छठा और पोटका प्रखंड का पहला कृषक पाठशाला होगा, जो किसानों की क्षमता को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह कृषक पाठशाला 25 एकड़ में होगा जहां साढ़े सात अकड़ में फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके उत्पाद को बाजार में बेचने की भी व्यवस्था की जाएगी व गोदाम भी बनाया जाना है।इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, बीटीएम कौशल झा, मुखिया विधन सरदार, पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा, पूर्व जिला परिषद हीरामणि मुर्मू , अरविन्द उरांव,राहुल सिंह, रंजीत प्रसाद, अविनाश कुमार पांडे विवेक कुमार सहित कई ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।
समाजसेवी राम कुमार गुप्ता पंचतत्व में हुए विलीन, जादूगोड़ा मुक्ति धाम में गणमान्य लोगों ने पहुंच कर किया नमन
जादूगोड़ा : समाजसेवी राम कुमार गुप्ता आज शुक्रवार पंचतत्व में विलीन हो गए।इधर , जादूगोड़ा मुक्ति धाम में उनकी अंतिम संस्कार किया गया।इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल समेत गणमान्य लोगों ने श्मशान घाट पर पहुंच कर उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया। यहां बताते चले कि बीते छह महीने से समाज सेवा राम कुमार गुप्ता पैरालाएसिस से पीड़ित थे।उनके निधन से पूरा व्यापारिक वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई व मुक्ति धाम पहुंच कर उन्हें नमन किया ।इस दौरान समाज के प्रति उनकीसेवा की भावना की याद कर उनकी आंखे नम हो गई।
रोजगार दिलाने की मांग की लेकर झामुमो नेता बाघ राय मार्डी से माटीगोडा कार्यालय में मिलती महिलाएं
जादूगोड़ा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मचारी रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर झामुमो नेता बाघराय मार्डी से लगाई गुहार, टेंडर खत्म होते ही 280 ठेका कर्मी काम से बैठे, इंटरनेशनल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड पर लगाया पेमेंट का पैसा हड़पने का आरोप
जादूगोड़ा :पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मचारी रोजगार की मांग को लेकर झामुमो नेता बाघराय मार्डी के माटीगोडा पार्टी कार्यालय पहुंच कर अपनी पीड़ा सुनाई। यहां जानकारी हो कि 15 जनवरी से जादूगोड़ा की पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की ठेका कंपनी इंटरनेशनल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड रांची का टेंडर खत्म हो गया है व यहां कार्यरत 250 महिला व पुरुष कर्मी सड़क पर आ गए है व उनकी रोजी _ रोटी और भविष्य की चिंता सता रही हैं व महिलाएं रोजगार की तलाश में इधर _ उधर भटक रहे है। इस बाबत ठेका कर्मी दिनेश पात्रों ने संवेदक पर 15 जनवरी तक का पेमेंट का मेहनताना राशि हड़पने का लगाया गया तथा कहा कि पी एफ की राशि में गड़बड़_ झाला है। वेतन में हेरा _ फेरी का बात स्वीकारी। उन्होंने झामुमो नेता बाघ राय मार्डी से उनकी छीन गई नौकरी की वापसी को लेकर साथ देने की गुहार लगाई है। बहरहाल देखना यह है कि झामुमो नेता बाघ राय मार्डी लोगों के दर्द में कितना भागीदारी लेते है या उन्हें सिर्फ राजनीति आश्वासन की घुट्टी पिलाकर शांत कर देते है, यह गौर करने वाली बात होगी।
विददिरि झंडा दिवस को लेकर जादूगोड़ा के सोहदा फुटबॉल मैदान में हुई समीक्षा बैठक
जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड अंतर्गत जादूगोड़ा से सटे सोहदा फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज- समाज विददिरि झंडा दिवस आयोजन समिति की ओर से बीते 12 फरवरी को हुई विददिरि झंडा दिवस को लेकर आज शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। समीक्षा बैठक में व्यवस्था संबंधी, संस्कृति टीमों की भागीदारी संबंधी, अन्य राज्यों के अतिथियों के भागीदारी और उनके द्वारा आयोजन की, लिखित टिप्पणी पर विशेष चर्चा किया गया। समीक्षा बैठक में चर्चा हुआ कि आयोजन में जो भी कमी रहा, आगे उसको सुधारने की जरूरत होगा तथा लोगों को जोड़ने का और भी सांस्कृतिक टीमों को शामिल करने का संपर्क, एक महीना पहले से तैयारी पर भी परिचर्चा । बैठक में सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों को एक साथ बैठने का निर्णय हुआ जो मार्च के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इसी में सामाजिक, सांस्कृतिक और अस्मिता को बनाए रखने का दिशा दशा तय की जाएगी। बैठक में मौके पर आदिवासी भूमिज समाज के सलाहकार समिति के सदस्य सिद्धेश्वर सरदार, सचिव जयपाल सिंह सरदार, हरीश भूमिज, मनोरंजन सिंह, मनोज सिंह, काली मंडल सिंह, सुखदेव सरदा,र अर्जुन सरदार, अनिता कुमारी बेहुला सिंह, गौरी सरदार, जयंती सरदार, गौरी सरदार, निर्मला सरदार, उत्तम सिंह ,नेपाल सिंह, सुखदेव सरदार, मनमथो सिंह आदि उपस्थित रहे।