उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं, अस्पताल में मरीजों को बेहतर व्यवस्था दें, इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी:-उपायुक्त
विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 20.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं विटामिन ए की खुराक, गर्भवती महिलाओं से संबंधित गतिविधियां के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए विटामिन ए की खुराक एवं इसकी कमी के कारणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं इसके अलावा बैठक में नियमित टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला, टी०बी० उन्मूलन, मातृत्व एवं चाइल्ड स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, बीसीजी कवरेज, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा कर सभी इंडिकेटरों में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य सभी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं आदि की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आदि के बारे में विमर्श किया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं, अस्पताल में मरीजों को बेहतर ईलाज दें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।
वहीं सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्लूएचओ डॉ अमित कुमार तिवारी द्वारा सभी बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई।
_*इस मौके पर*_ सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, एसीएमओ, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ निलेश कुमार, डॉ मुंशी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।