सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी:बीडीओ
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा के द्वारा बागडहरी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, तालाब निर्माण का निरीक्षण किया गया ।साथ ही निर्गत मास्टर रोल के साथ कार्यस्थल पर कार्यरत मजदूरों का मिलान किया गया एवं सभी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे विभागीय मानकों के अनुरूप योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से पूरा करें। उन्होंने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उक्त निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा (मनरेगा), सहायक अभियंता, पंचायत सचिव बागडहरी, रोजगार सेवक, बीएफटी सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।