*सघन मिशन इंद्रधनुष के पहले चरण का सदर अस्पताल, जामताड़ा में किया गया आयोजन……….*
*सदर अस्पताल जामताड़ा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम का पहला चरण दिनांक 2 दिसंबर 2019 से 11 दिसंबर 2019 तक संचालित किया जाएगा।*
*उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का उद्देश्य है कि टीकाकरण से वंचित रह गए नवजात से 2 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को इस अभियान के द्वारा संपूर्ण टीकाकरण दिया जायेगा। साथ ही टीकाकरण क्यों जरूरी है इस बारे में आम लोगों को जानकारी दी गई। टीकाकरण जानलेवा बीमारियों – पोलियो, टी बी, हेपेटाइटिस , निमोनिया, डारिया ,खसरा – रूबेला आदि विभिन्न रोगों से बचाता है। एक स्वस्थ समाज निर्माण करने के लिए बच्चे एवं महिलाएं दोनों का ही स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है, इसीलिए अपने आसपास के लोगों को जानकारी देकर जागरूक करें।*
*सघन इंद्रधनुष मिशन 2.0 अभियान चार चरणों में आयोजित किया जाएगा। दिनांक- 02/12/2019 (प्रथम चरण), दिनांक- 06/01/ 2020 (द्वितीय चरण), दिनांक – 03/02/ 2020(तृतीय चरण) एवं दिनांक 02/03/2020 (चतुर्थ चरण) टीकाकरण आयोजित किया जाएगा।*
*पहले चरण में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम में जामताड़ा जिले में कुल 343 सत्र आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 1648 बच्चों (0 से 2 वर्ष) एवं 154 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा। सेविका, सहिया एवं एएनएम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देंगी।*
*इस कार्यक्रम में सीएस श्रीमती आशा एक्का, सभी डॉक्टर, संबंधित विभाग अधिकारी, कार्यकर्ता , एएनएम एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।*