गोस्वामी समाज कल्याण समिति का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गोस्वामी समाज कल्याण समिति का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन श्री सौरव गिरि जी की अध्यक्षता में सुर्य मंदिर सिदगोड़ा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ऐवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल श्री रघुवर दास जी थे। विशेष अतिथी समाज सेवी प्रमोद मिश्रा जी थे। समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने समाज के लिए जमीन ऐवं कार्यालय भवन का मांग रघुवर दास जी के समक्ष रखा। रघुवर दास जी ने मांग को स्वीकार करते हुए उसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिये। कार्यक्रम में सूर्य मंदिर के संरक्षक चन्दगुप्त सिंह भी उपस्थित हुए। समाज के अध्यक्ष शिवशंकर गिरि ऐवं अवधेश गिरि ने भी समाज के विकास ऐवं उत्थान के लिए सभी से आगे बढ़कर आने का आग्रह किऐ। समारोह में बच्चों ने भी खेल कूद में बढ चढ कर हिस्सा लिया। महिलाओ ने भी अपने मधुर गीत से समाज के लोगों का दिल मोह लिया। बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य श्री जयदर्थ गोस्वामी, ललन गोस्वामी, केदार गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी,अमित गिरि, अंकलेश गिरि, हरेन्द्र गोस्वामी, विध्या गोस्वामी,आजाद गिरि,सतीश पूरी, चन्द्रशेखर पर्वत, चंचल गोस्वामी,राजकुमार पर्वत, कुन्ती भारती, अनिता गिरि, अमृता गोस्वामी, प्रीति गोस्वामी, प्रभा गोस्वामी, ऐवं समाज के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए। अन्त में समाज के उपाध्यक्ष श्री जयदर्थ गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापन किऐ।