प्रखंड के तीनों परीक्षा केंद्रों पर इंटर के अंग्रेजी एवं हिंदी कोर विषय की परीक्षा हुई संपन्न
राष्ट्र संवाद
कुंडहित (जामताड़ा): गुरुवार को इंटर के बोर्ड की हिन्दी एंव अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा संपन्न हो गई । इस परीक्षा को लेकर कुंडहित प्रखंड में जैक बोर्ड द्वारा कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीनों परीक्षा केन्द्रो में शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त ढंग से इंटर की हिंदी एवं अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। वही परीक्षा केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय कुंडहित में कुल 318 परीक्षार्थियों में 317परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वही सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में 452 में 448 उपस्थित एवं 4 अनुपस्थित थे। जबकि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 229परीक्षार्थियों में 228उपस्थित एवं 1 अनुपस्थित थे।सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक मंतोष मंडल ने बताया कि इंटर की बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी एंव हिन्दी कोर विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मौके पर वीक्षक गण उपस्थित थे।