कुंडहित/जामताड़ा: शनिवार को नाला विधायक झामुमो प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो ने कुंडहित के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों के समस्याओं से अवगत हुये।मौके पर महतो ने कहा कि प्रदेश में झामुमो की सरकार नहीं रहने के बावजूद भी वह अपने कार्यकाल में अनेकों विकास किया।जिससे लोगों को कुछ हद तक समस्याओं से निजात मिल सकी है।सड़कों का जाल बिछाया गया है। जिससे आज लोगों को आवाजाही करने में आसानी हो रही है। कहा कि आज स्कूली बच्चे स्कूल जाने में किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होती है ।लोगों को प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय जाने में भी आसानी होती है। कहा कि फतेहपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी बना दिया गया है जहां आज बच्चीयां पढ़ रही है। कहा कि इस तरह से आनेकों वह अपने कार्यकाल में नाला के जनताओं के लिए काम किया है।