सतवाहिनी, जमालपुर में श्री श्री संत शिरोमनी रविदास जी महाराज की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।वनरक्षक समिति की ओर से गम्हरिया के सतवाहिनी, जमालपुर में श्री श्री संत शिरोमनी रविदास जी महाराज की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर समिती के सदस्यों ने रविदास जी के चित्र के समक्ष केक काटकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात, आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। इसके आयोजन में समिति के श्रवण कुमार, जितेंद्र दास, प्रदीप दास, अशोक दास, रामभजू सिंह, नागेंद्र सिंह, अच्छेलाल यादव, मनोज ठाकुर, अमन कुमार दास आदि सदस्यों का प्रमुख योगदान रहा।