फतेहपुर प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता रफीक अंसारी फतेहपुर
अबुआ आवास एवं मनरेगा योजना की प्रगति को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रेम कुमार दास की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही जेई,पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों से योजनाओं कार्यी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। बैठक में मनरेगा योजनाओं और अबुआ आवास,पीएम आवास, पीएम जनमन आवास योजनाओं को प्रगति लाने लिए कहा गया। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया की आवास का कार्य जल्दी ही पुरा कराये और जल्दी ही पुराने मनरेगा योजनाओं बंद करके ही मनरेगा के तहत नई योजना का चयन करें। तथा निर्धारित नियम का पालन करने संबंधी जानकारी दी गई। इसी मौके बीपीओ टिंकु कुमार,ऐई राहूल गुप्ता, पीएम आवास कोडिनेटर तपस लायक,पंचायत सचिव राजकिशोर दुर्ब, तपन मंडल, गोउर किशोर यादव,दीपक कुमार,कालिदास टुडू रोजगार सेवक गौतम रुई दास,सर्वरंजन कुमार, मिलिट्री पावरिया,विजय शर्मा, कार्तिक मोहली,राजकिशोर झा,अलताफुर रहमान तथा कनीय अभियंता चन्द्रदेव मुर्मू, किशोर किस्कु,पवन हेम्ब्रम, चन्दन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।