कोल इंडिया राँची के तीसरे मैराथन में जमशेदपुर रोड रनर का शानदार प्रदर्शन
नौ फरवरी को राँची में सम्पन्न हुए कोल इंडिया मैराथन में जमशेदपुर रोड रनर के धावकों ने फुल मैराथन, हॉफ मैराथन तथा दस किलोमीटर की दौर में भाग लेकर अपना श्रवश्रेष्ठ योगदान दिया।
रितेश सिंह तोमर ने(चार घंटा) तथा अश्विनी कुमार ने (पांच घंटा) के ऑफिसियल पेसर के रूप में अपना विशिष्ट योगदान दिया तथा फुल मैराथन में भाग लेने वालों धावकों को प्रोत्साहित किया। जो की हम जमशेदपुर वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं।कृष्णा कुमार ने तीन घंटा अड़तालीस मिनट ,रनजीव कुमार ने चार घंटा पैंतीस मिनट तथा धर्मराज कुमार ने पांच घंटा में फुल मैराथन (42.195 KM) दौड़ कर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
हॉफ मैराथन में मुरलीधर, अनंता सुमित,मिथिलेश इत्यादि धावकों ने भाग लिया । रूपेश सिंह तोमर ने एक घंटा तिरपन मिनट में पूरा कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया।
दस किलोमीटर के दौड़ में नितेश कुमार, प्रदीप, संजय इत्यादि ने भाग लिया। नितेश कुमार सिंह ने पचपन मिनट में पूरा कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया।
इस मैराथन मे दस हजार से अधिक लोगों ने शिरकत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री मैरीकॉम ने धावकों का हौसला बढ़ाया। जमशेदपुर रोड रनर का रनिंग के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। स्वस्थ रहे,मस्त रहे!