डोमजूडी में आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समिति का हुआ भव्य वैष्णव मिलन कुंज सम्मेलन
मैट्रिक परीक्षा में 70 की प्रतिशत अंक लाने छात्र _ छात्राएं हुई सम्मानित
एकजुटता के साथ रहने से ही समाज वैष्णव समाज आगे बढ़ेगा : मंगल कालिंदी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा : नरवापहाड़ स्थित डोमजूडी ग्रीन सिटी में आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समिति का रविवार को भव्य वैष्णव मिलन कुंज सम्मेलन आयोजित की गई।इधर इस मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी , पोटका विधायक संजीव सरदार, कुणाल सारंगी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुंदरलाल दास, संयुक्त सचिव संजय दास,नवदीप दास,विद्या सागर दास ने मैट्रिक परीक्षा में समाज के 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक लाने समाज के एक दर्जन से छात्र _ छात्राओ को सम्मानित किया गया।इसके पूर्व इस मौके ओर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि समाज को एकजुट रखने के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने की जरूरत है।
एकजुटता के साथ रहने से ही वैष्णव समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने आने वाले युवा पीढ़ी को भगवान स्वरूप अपने माता _ पिता को सम्मान देने का संदेश दिया। इस सम्मेलन को केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुंदर लाल दास ने भी संबोधित किया तथा कहा कि शिक्षा व अच्छे संस्कार से ही नई पीढ़ी को आगे बढ़ेगी।इस दौरान गोविंदपुर रेलवे स्टेशन से डोमजुड़ी ग्रीन सिटी तक प्रभात फेरी निकाली गई ।अंत में शताब्दी दास माला कीर्तन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका दिल छू लिया व लोगो ने सांस्कृतिक कार्यकमों का आंनद उठाया।