दिल्ली मे विगत दस वर्षो से झूठ और लूट की सरकार से जनता को मुक्ति मिली: प्रमोद मिश्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
दिल्ली विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी की हुई प्रचंड जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बारीडीह मंडल के मिडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि दिल्ली मे विगत दस वर्षो से झूठ और लूट की सरकार से जनता को मुक्ति मिली अव भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।दिल्ली की जनता ने सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है साथ ही आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर यह बता दिया कि जनता को धोखे मे रखकर नकारात्मक राजनीति करने बाले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, सौरभ भारद्वाज सहित तमाम बरे नेता अपनी सिट नही बचा सके।
दिल्ली की जनता-जनार्दन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपर पूरी आस्था जताते हुए आपदा बाली सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिल्ली मे विकास के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया दूसरी ओर काग्रेस पार्टी को वहां की जनता ने लगातार तीसरी बार खाता भी नही खुलने दिया। इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी अमित शाह जी के साथ साथ राष्ट्रीय नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं दिल्ली की देवतुल्य जनता-जनार्दन को हृदय से धन्यवाद।