नाबालिक लड़की को बेचने का काम करती है निशा तीयू?
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर परसुडीह थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी के रहने वाली नाबालिक लड़की को बेचने का मामला प्रकाश में आया है
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी की रहने वाली 9 क्लास की छात्रा सरस्वती पूजा के दिन गायब थी माता पिता दोनों काम करने चल गया था जब घर आया तो पता चला कि बेटी घर में नहीं थी जब आस पास और अपने रिश्तेदार के यहां पूछा तो कुछ भी पता नहीं चला, तब परिजन के द्वारा परसुडीह थाना में बेटी गुम होने का लिखित शिकायत की गई ,लड़की की मां ने पंचायत की मुखिया , पूर्व पंचायत समिति और बस्ती की अन्य महिला जानकारी दिया तब पता चला कि लड़की अक्सर पड़ोसा के रहने वाली निशा तीयू महिला के घर जाया करती थी परसुडीह पुलिस की सक्रियता से नाबालिक बच्ची को बोकारो से बरामद किया गया है मामले की जांच कर रही है परसुडीह पुलिस
पंचायत की मुखिया काजल हांसदा ने कहीं की हमारे पंचायत में ह्यूमन ट्रैफिक का मामला प्रकाश में आया है और एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर दिल्ली में बेचने का काम यहां के रहने वाले महिला निशा तीयू के द्वारा की गई है जो कि गंभीर मामला है इसे पुलिस के द्वारा उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है इसमें जो भी लोग दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाए