गेड़िया में कुष्ठ स्पर्श जागरूकता अभियान चलाया गया,ग्रामीणों को दिलाया शपथ
राष्ट्र संवाद संवाददाता संतोष कुमार नाला।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान और कुष्ठ रोगी खोज अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के गेड़िया में कुष्ठ स्पर्श जागरूकता अभियान चलाया गया।जहां ग्रामीणों को शपथ दिलाकर रोग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।ज्ञात हो कि यह अभियान कुष्ठ रोग को समाज से समाप्त करने और रोगियों को समय पर इलाज दिलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।मौके पर एएनएम नीलू कुमारी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर दाग हो और वह स्थान सुन्न हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ रोग का निःशुल्क इलाज और दवाइयां उपलब्ध हैं।मौके पर कार्यक्रम में एएनएम नीलू कुमारी,सेविका प्रभा देवी,सहिया सुमित्रा हाँसदा,विशाखा देवी,
सहिया साथी रासमनी महतो सहित दर्ज़नों ग्रामीण उपस्थित रहे।