सेना के जवान ने, सेना की ही चोरी वाली AK-47 हथियार से राजधानी रांची में किया था डबल मर्डर
सेना का जवान सहित दो अपराधी गिरफ्तार, सेना से चोरी किए गए AK- 47 हथियार बरामद.
4 फरबरी की रात राजधानी रांची में सरस्वती पूजा विसर्जन के बाद डॉबल हत्याकांड की दिया घटना को दिया था अंजाम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
4 फरबरी की रात , झारखंड की राजधानी रांची ज़िला के नगड़ी इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को सफलता मिली है. डीआइजी सह एसएसपी राँची ,चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मनोहर टोपनो और सुनील कच्छप शामिल है. इनके पास से हत्या की घटना में प्रयुक्त एके 47 रायफल बरामद किया गया.
घटना को सेना के जवान मनोहर टोपनो ने अंजाम दिया था. मनोरंजन भारतीय सेना में है और उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में है. वह अपने यूनिट से चोरी से एके 47 राइफल लेकर आया था और मंगलवार को उसी राइफल से जवान ने मनोज कच्छप और बुधराम मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
जमीन विवाद में सेना के जवान ने, सेना की चोरी की हुई AK -47 हथियार से डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था