शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध व चोरी की घटना के संबंध में दिया गया ज्ञापन
विगत कुछ महीनो से जमशेदपुर शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आए दिन चोरी, डकैती, लूट, छिनताई, हत्या सहित अन्य जघन्य अपराध की घटनाएं घटित हो रही है.
हाल के दिनों में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से चोरी की वारदातें सबसे अधिक सामने आई है. बदमाश चोर जमशेदपुर के विभिन्न सोसाइटीज में बंद फ्लैटों को निशाना बना रहे हैं. लोगों के घरों में घुसकर उनके अलमारी में रखे नगद रुपए व जेवरात की डकैती कर फरार हो जा रहे हैं. स्थिति जमशेदपुर की दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है. इसी के समांतर शहर में गोली चालन की घटनाएं भी
अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. माफिया गिरोह सक्रिय है और पुरानी रंजिश में हत्या जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक से लोगो ने मांग कि जमशेदपुर में बढ़ रही अपराधीक घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए.