गुलमोहर स्कूल की प्रिंसिपल को श्री श्री शिक्षक सम्मान मिलने उपरांत विजया गार्डेन मे किया अभिनंदन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विजया गार्डेन बारीडीह आनर्स एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय श्री श्री शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित गुलमोहर स्कूल की प्रिंसिपल विजया गार्डेन मे रहने बाली प्रीति सिन्हा को वहाँ की अध्यक्ष डाक्टर कोना नन्दी एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने इस उपलब्धि के लिए स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विगत 21जनवरी 2025 को बेंगलूरु मे यह सर्वश्रेष्ठ सम्मान शिक्षक सम्मान पुरस्कार श्री श्री रविशंकर ने प्रदान किया,
इस सम्मान के रूप मे उन्हे शिलड, प्रशस्ति पत्र एवं 51हजार रुपये की नगद राशि के साथ दिया गया, जो शिक्षा के मार्ग मे उनके अभिनव योगदान एवं नेतृत्व को मान्यता देता है।इस अभिनंदन एवं स्वागत समारोह के दौरान प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा ने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है यह सम्मान मुझे अपनो के बीच अपनो के द्वारा किया जा रहा है
इसका महत्व और अधिक बढ जाता है।मै आपलोगो को हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, आपका स्नेह मुझे आगे शिक्षा के मार्ग मे कार्य करने के लिए प्रेरणा प्रदान करेंगी। इस अवसर पर डॉक्टर विभूति भूषण ने श्रीमती सिन्हा के श्री श्री राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान पुरस्कार पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन प्रमोद मिश्रा ने किया, धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार ने किया। समारोह के दौरान काफी संख्या मे गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।