मध्यम वर्ग, किसान और नारीशक्ति को केंद्र में रखकर बना बजट 2025- काली शर्मा
जमशेदपुर। भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा (काली शर्मा) ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 गरीब, युवा, किसान, नारीशक्ति और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
इस बजट का मुख्य उद्देश्य डायरेक्ट टैक्स में राहत देकर मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाना, समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना और निजी निवेश को बढ़ावा देना है। साथ ही, राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखते हुए इसे जीडीपी के 4.4 प्रतिशत तक सीमित करने का प्रयास किया गया है,
जिससे आर्थिक स्थिरता बनी रहे। यह बजट मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ाने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने और निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।