भगवानपुर प्रखंड के महेशपुर के काली स्थान में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
भगवानपुर प्रखंड के पंचायत महेशपुर गाँव महेशपुर के काली स्थान में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पखवाड़ा का इस कार्यक्रम का आयोजन युवा राजद जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक जागेश्वर दास के क्रांतिकारी गीतों के द्वारा हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. तनवीर हसन ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के साथ बिताए पल को याद करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि युवावस्था में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सानिध्य में काम करने का अवसर मिला. कर्पूरी जी स्वभाव में महान संत एवं सादगी के प्रतीक थे. उन्होंने सातवीं से दसवीं तक की शिक्षा मुफ़्त की. जिससे गरीब, पिछड़े, दलित के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके.
डॉ. तनवीर हसन ने बिहार की वर्तमान जदयू-भाजपा की सरकार की नाकामियों को भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. नीतीश जी स्मृतिलोप के शिकार हो चुके हैं. उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसलिए वे बराबर महिलाओं को लेकर ऊलजलूल टिप्पणी करते रहते हैं. उन्होंने आने वाले समय ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की भी बात कही. और कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनती है तो माय-बहिन योजना के तहत बिहार की सभी महिलाओं को 2500 रुपये दिए जायेंगे.
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. उर्मिला ठाकुर, बिहार विधान परिषद सदस्य, ने कर्पूरी ठाकुर जी को याद करते हुए कहा कि दुनिया में जिन लोगों ने भी न्याय और सामाजिक बराबरी की लड़ाई लड़ी है, उन्हें काफी प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा है. इसी बिहार में जब बिहार लेनिन जगदेव बाबू ने नारा दिया सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, तो बिहार के सामंतों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. इसी तरह से कर्पूरी ठाकुर ने जब पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए आरक्षण दिया और उनके अधिकार एवं आत्मसम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाया तो उन्हें गालियाँ दी गईं और जगह-जगह अपमानित किया गया.
उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार के साथ धोखाधड़ी किया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है. लेकिन बिहार में जब तेजस्वी यादव सरकार में आए तो लाखों युवाओं को नौकरियाँ दीं. जाति-जनगणना जैसे परिवर्तनकारी काम को पूरा किया.
राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन सामंती वर्गों के द्वारा आज आदरणीय लालू प्रसाद जी को गाली दिया जा रहा है, उसी के द्वारा जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भी अपमानित किया. आज वही लोग सत्ता में बैठे हैं और कर्पूरी जो को सम्मान देने का ढोंग कर रहे हैं. गरीब अतिपिछड़े समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
राजद युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश यादव ने आज बिहार में युवाओं पर हो रहे अत्याचार की मुखालफत करते हुए कहा कि आज बिहार की सरकार तानाशाह हो चुकी है. वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. BPSC के छात्र महीनों से पेपर लीक के खिलाफ़ लड़ रहे हैं. वे पुनः परीक्षा की माँग कर रहे हैं. लेकिन सरकार सकारात्मक कदम उठाने को तैयार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यही युवा आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू भाजपा की सरकार को सबक सिखाएँगे और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएँगे.
इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अपमान और भाजपा के संविधान विरोधी मानसिकता के खिलाफ़ पूरे जिले में आमजन में बाबा साहब के संदेश को फैलाने के लिए ‘अम्बेडकर रथ’ को भी आगत अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजक राजद के युवा जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने किया. कार्यक्रम में राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. अशोक यादव, युवा जिलाध्यक्ष फैजुर्रहमान, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी, जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, पंचायत अध्यक्ष शंभू यादव, मो. मासूम खान, साहेब पासवान, प्रभात कुशवाहा, श्याम प्रसाद दास, अरुण यादव, सुनील यादव, उपेंद्र यादव, शिवकुमार यादव, कामेश्वर यादव, नीतीश कुमार, रामानंद यादव, विकास पासवान, योगेन्द्र महतो, श्रीमल राय के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे.