श्री श्री शीतला माता मंदिर में भव्य कलश यात्रा,9 दिवसीय महायज्ञ का होगा शुभारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री श्री शीतला माता मंदिर, साकची, जमशेदपुर में आयोजित 9 दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और श्रद्धा व भक्ति के साथ कलश धारण कर मंदिर प्रांगण से स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर लौटीं।
यह महायज्ञ देश और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की अपार आस्था और उत्साह से भरे इस आयोजन में भजन-कीर्तन, हवन और प्रवचन जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न होंगे। यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता का प्रतीक बन रहा है।