*एक मतदान जामताड़ा के नाम*
*=================*
*जिले में चरणबद्ध तरीके से स्वीप कोषांग के द्वारा चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2019 को देखते हुए जामताड़ा जिला अन्र्तगत सभी प्रखंडों में (स्वीप) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।*
*आज दिनांक-27.11.2019 को फतेहपुर प्रखंड के प्रखंड समन्वयक एवं पंचायत कर्मियों के द्वारा खमारबाद पंचायत के तिलाकी गांव में आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें उन्हें सी-विजील एप, सुविधा एप, ईवीएम एवं वीवीपैट आदि की जानकारी दी गई एवं आम मतदाताओं से दिनांक 20 दिसम्बर 2019 को मतदान करने के लिए अपील की गई।*
*स्वीप कोषांग एवं जेएसएलपीएस सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा नाला प्रखंड के पैकबड़ एवं चकनयापाड़ा पंचायत में मतदान करने हेतु आम जनों से अपील की गई। इस अवसर पर उन्हें मतदान करने संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे-सीवीजिल एप, ईवीएम, वीवीपैट डायल 1950 आदि की जानकारी दी गई।*
*जामताड़ा स्वीप टीम के द्वारा आज जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय, मिहिजाम उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में प्रचार-प्रसार किया। इस अवसर पर शहरी मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही 1950 टोल फ्री नंबर, सी-वीजिल एप, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा संबंधी जानकारियां दी गई।*
*SVEEP कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27.11.2019 को मिहिजाम आम बागान में डिस्ट्रिक्ट आइकॉन पल्लबी रॉय के साथ बिधान सभा चुनाव 2019 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे महिला मतदाता को मतदान करने हेतु बिशेष प्रेरित किया गया, जिसमें SVEEP कोसांग के प्रभारी पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार, नलिनी चौबे एवं महिला मतदाता उपस्थित थे।*
*करमाटांड प्रखंड के रटनियां एवं हथियापाथड़ में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकालकर लोगों को जानकारी दी गई।*
*कुण्डहित प्रखंड के बागडेहरी पंचायत के विभिन्न गांवों में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर चुनाव पाठशाला, ईएलसी, ईवीएम वीवीपैट आदि की जानकारी दी गई।*
*साथ ही लोगों से दिनांक 20 दिसम्बर 2019 को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की गई।*
*नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री माहेश्वरी प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रखंड के चं0 लखनपुर पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें वहां उपस्थित स्वंय सेवक, मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही उनसे अपील किया गया की 20 दिसम्बर 2019 को हर हालत में अपना मतदान अवश्य करेंगे क्योंकि मतदान आपका अधिकार है।*