*
चक्रधरपुर की शांति व उन्नति के लिए खेला गया पीपीपी ट्रॉफी 2025 का हुआ फाइनल
विधायक एकादश ने 10 विकेट से रेलवे को हरा जीता पीपीपी ट्रॉफी का खिताब
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर की शांति व उन्नति के लिए खेला गया पीपीपी ट्रॉफी 2025 का खिताब विधायक एकादश की टीम ने जीत लिया. फाइनल में रेलवे चक्रधरपुर की टीम को 10 विकेट से करारी पराजय का सामना करना पड़ा. टॉस जीत कर विधायक एकादश ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए रेलवे एकादश की टीम ने मात्र 6 ओवर में विशालकाय 90 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. लेकिन सबों को हैरत में डालते हुए इंजमामुल हक की आतिशी पारी के कारण बिना कोई विकेट खोये ही विधायक एकादश की टीम ने पांच ओवरों में ही 91 रन बना कर मैच जीत लिया. इंजमाम ने 21 गेंदें खेल कर 7 छक्का व 3 चौकों की मदद से 60 रन बना डाला. पूरे प्रतियोगिता में हाफ सेंचुरी एकमात्र इंजमाम ने ही लगाया. विधायक एकादश के कप्तान विधायक सुखराम उरांव थे.
इससे पहले सेमीफाइनल में सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम को रेलवे एकादश ने एवं किशोर गणेश संघ को विधायक एकादश ने पराजीत कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था.
*खेल हर तबका को आपस में जोड़ता है : जोबा*
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती जोबा माझी ने अपने संबोधन में कही कि अमन और उन्नति के लिए खेला जाने वाला यह प्रतियोगिता हर तबका को आपस में जोड़ कर रखता है. हमारी टीम भी इसमें शामिल हुई थी, दुर्भाग्यवश एक गेंद ने हमारी टीम को हार दिला दिया. लेकिन मैं वचन देती हूं कि 2026 के इस प्रतियोगिता में हमारी टीम भी फाइनल तक पहुंचेगी. श्रीमती माझी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत भी की.
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सभी 16 टीमों के सदस्यों, अतिथियों, संचालन समिति के सदस्यों और हमारे वॉलेंटियर्स के साथ जल्द ही हम वनभोज पर जायेंगे और प्रतियोगिता को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. क्योंकि यह ऐसी प्रतियोगिता है, जो पूरे शहर को आपस में बांध कर रखता है.
सीआरपीएफ-60 बटालियन के सहायक कमांडेंट पवन कुमार ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है. पीपीपी ट्रॉफी भी इसे प्रदर्शित करता है. हम चाहेंगे कि यह प्रतियोगिता भविष्य में भी जारी रहे.
*अगले वर्ष भव्य होगा प्रतियोगिता का प्रारूप*
चक्रधरपुर की जनता के आग्रह पर विधायक सुखराम उरांव ने घोषणा करते हुए कहा कि 2026 में पीपीपी ट्रॉफी 23 से 26 जनवरी तक खेला जायेगा. दो दिन वर्तमान तर्ज पर और एक दिन रेगुलर खिलाड़ियों का तथा अंतिम दिन फाइनल खेल का आयोजन किया जायेगा. इसके स्वरूप को और भव्य रूप दी जायेगी.
*इन्हें मिला पुरस्कार*
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : रेलवे एकादश के धीरज कुमार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : रेलवे एकादश के एसवी राव
मैन ऑफ द फाइनल : विधायक एकादश के इंजमामुल हक
बेस्ट फील्डर : विधायक एकादश के मंजर आलम
मैन ऑफ द टुर्नामेंट : विधायक एकादश के इंजमामुल हक
*हर मैच के मैन ऑफ मैच का मिला पुरस्कार*
रेलवे एकादश से सीआर दास, धीरज कुमार
अंजुमन इस्लामिया से सरफराज आलम
मॉर्निंग वॉकर से जीतेंद्र मीणा
सीआरपीएफ से सीमांचल सेठी, भुकन सिंह रावत
वार्ड पार्षद से सोमनाथ रजक
किशोर गणेश संघ से राहुल, सिंटु अग्रवाल
मीडिया एकादश से मजहर शम्सी
विधायक एकादश से अमित, भावेश शर्मा, इंजमामुल हक
*अम्पायर, स्कोरर व कमंटेटेर ये थे*
चेतन, दीपक, सुमित, संजय लाल, विवेक चौरसिया, उपेंद्र चौरसिया, तेजनाथ लकड़ा, ऋृतिक व ललित सिंह