जिंदल स्टील एंड पावर ने अंगुल में गर्व और देशभक्ति के साथ ध्वज दिवस मनाया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अंगुल, 23 जनवरी 2025: जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) ने अपने अंगुल संयंत्र में ध्वज दिवस को बड़े धूमधाम और देशभक्ति के साथ मनाया। यह आयोजन श्री नवीने जिंदल, भारतीय ध्वज फाउंडेशन के अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा के तीन बार सांसद द्वारा 23 जनवरी 2004 को ऐतिहासिक न्यायिक जीत की 21वीं वर्षगांठ के रूप में किया गया। इस जीत के द्वारा उन्होंने भारतीय नागरिकों को हर दिन पूरे वर्ष राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा और सम्मान के साथ फहराने का अधिकार दिलवाया।
यह दिवस भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज को स्वतंत्रता से और सम्मानपूर्वक प्रदर्शित करने के अधिकार की श्रद्धांजलि है। यह दिन उस ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले की याद दिलाता है, जिसमें 23 जनवरी 2004 को श्री नवीने जिंदल ने दिल्ली उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में एक दशक-long कानूनी संघर्ष के बाद यह सुनिश्चित किया कि राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार माना जाए, जैसा कि संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) में कहा गया है। इस निर्णय ने तिरंगे को एकता, गर्व और राष्ट्रीय निष्ठा का प्रतीक माना।