नई दिल्ली। भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने रविवार को खो खो विश्व कप 2025 के पहले संस्करण का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस गौरवशाली सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों टीमों को बधाई दी और उनकी उपलब्धि को देश के लिए गर्व का क्षण बताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “आज भारतीय खो खो के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। पुरुष खो खो टीम को विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई। उनकी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच इस खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाएगी।”
महिला टीम की जीत पर एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “भारतीय महिला टीम को पहली बार खो खो विश्व कप का खिताब जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक उपलब्धि उनके असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और टीमवर्क का परिणाम है। उनकी इस सफलता ने देश के पारंपरिक खेलों में नई जान फूंक दी है और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।”
खेल का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ, जहां भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 54-36 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम के कप्तान प्रतीक वाईकर और स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत में अहम भूमिका निभाई।
इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में नेपाल को 78-40 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस जीत ने खो खो जैसे पारंपरिक भारतीय खेल को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है। दोनों टीमों की सफलता न केवल खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि इससे देशभर में युवा खिलाड़ियों को खो खो को अपनाने की प्रेरणा भी मिलेगी। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि आने वाले समय में इस खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाएगी और भारत के खो खो एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।