नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
21 आईईडी विस्फोटक और 55 पीस जिलेटिन बरामद
*प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,* *अनमोल, मोछु,अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता* *को सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए 21 आईईडी विस्फोटक को बरामद किया गया है। बरामद विस्फोटक को सुरक्षा की दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदा के कुचा टोला के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आईईडी विस्फोटक लगाया गया था। मंगलवार को सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान इसे बरामद किया गया। 2 किलो के 12 और 1 किलो के 9 आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए। सुरक्षा बलों की इस सफलता से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों ने एक पुराने नक्सली डंप से 55 पीस जिलेटिन भी बरामद किया है।