अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला स्तरीय वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का जिला स्तरीय वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आज दिनांक 19.01.2025 को थीम पार्क, घोड़ाबांधा में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री समीर मोहंती, शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य श्री सुनील कुमार, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वाल्मीकि कुमार, जामताड़ा के जिला महासचिव श्री हरीश जी, जिला संगठन मंत्री श्री द्वारिका राम, जिला संयुक्त सचिव श्री अमरनाथ, बोकारो के जिला प्रवक्ता श्री भानु प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री श्री अशोक शर्मा भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं माननीय विधायक का शाॅल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम जिला महासचिव श्री सरोज कुमार लेंका ने उपस्थित जिले के तमाम शिक्षकों, प्रखंड पदाधिकारी, जिला के पदाधिकारी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। इसके बाद जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव का मंच पर सम्मान किया गया।
अपने संबोधन में तमाम संघ के पदाधिकारियों ने एमएसीपी, प्रोन्नति, गैर शैक्षणिक कार्य की समस्या, अंतर जिला स्थानांतरण आदि की समस्याओं को उठाते हुए सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की।
आज के कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने वाले थे, पूर्व में उनसे ही समय लेकर कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। परंतु एक विशेष कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सुबह ही हजारीबाग जाने के कारण वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, एवं उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में बहरागोड़ा के माननीय विधायक श्री समीर मोहंती जी को कार्यक्रम में भेजा। माननीय विधायक ने एमएसीपी सहित शिक्षकों की समस्याओं पर परिचिक पहल करते हुए माननीय शिक्षा मंत्री का संज्ञान में लाकर इसके समाधान का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि वे शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र ही माननीय शिक्षा मंत्री जी से मिलकर संघ के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक आयोजित कराऊंगा।मंच पर ही दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल तथा जामताड़ा जिले के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन माननीय शिक्षा मंत्री जी की अनुपस्थिति में विधायक जी को दिया।
अपने संबोधन में शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार ने एमएसीपी, प्रोन्नति,अंतर जिला स्थानांतरण आदि समस्याओं को माननीय विधायक जी के समक्ष रखा एवं इसके समाधान हेतु पहल करने की मांग की। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षकों की ग्रेड 4 में सम्पन्न पूर्ण पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रोन्नति पर जिले के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा इस कार्य में लगे सभी कार्यालय कर्मियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि शेष बचे शिक्षकों को जिले में रिक्ति के आधार पर शीघ्र ही तीन-चार महीने के अंदर प्रोन्नति दिलाने हेतु संगठन के द्वारा पुनः जोर लगाते हुए उन्हें प्रोन्नति दिलाई जाएगी, ताकि हमारे अधिक से अधिक शिक्षक साथी को ग्रेड 4 में प्रोन्नति का लाभ मिल सके।
अपने संबोधन में उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार, बोकारो के जिला प्रवक्ता श्री भानु प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वाल्मीकि कुमार, जिला महासचिव श्री हरिश जी, जिला संगठन मंत्री श्री द्वारिका राम आदि ने शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार को अगले राज्य स्तरीय चुनाव में शीर्ष पद पर पूर्ण समर्थन देने की बात कही साथ ही विभिन्न शिक्षक समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की ताकि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
इस कार्यक्रम में पूरे जिले के साढे चार सौ से अधिक शिक्षकों ने उपस्थित होकर वनभोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम में सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य सहित मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री शिव शंकर पोलाई, जिला महासचिव श्री सरोज कुमार लेंका, श्री माधिया सोरेन, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री संजय केसरी, श्री अरुण कुमार झा, श्री आशुतोष कुमार, श्री सरोज कुमार, श्री सुनील कुमार वर्मा, श्री भूरका बयार बेसरा, श्री अजम्बर सिंह सरदार, श्री अनिल राय, श्रीमती बूटा अर्चना, श्रीमती सुनीता कक्षप, श्रीमती सुनीता कुमारी, सुश्री रेखा मिंज, श्री कमलेश्वर कुमार आदि की प्रमुख एवं सराहनीय भूमिका रही।