बिष्टुपुर रीगल मैदान में 21 जनवरी को झारखंड वासी एकता मंच द्वारा विशाल टूसु मेले का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित रीगल मैदान में पिछले 20 वर्षों से लगातार झारखंड वासी एकता मंच के द्वारा विशाल टुसू मेले का आयोजन किया जाता आ रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी धूमधाम के साथ 21 जनवरी को रीगल मैदान में विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया है इस उद्देश्य से एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर झारखंड वासी एकता मंच के द्वारा एक पत्रिका का विमोचन किया गया साथ ही साथ सारे झारखंड वासियों को इस विशाल टुसू मेले में आमंत्रित किया गया है, जानकारी देते हुए मंच द्वारा बताया गया कि सभी अपने-आप ने संस्कृति को आम लोगों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मकर संक्रांति के त्यौहार का क्या महत्व है इससे जुड़ी कला संस्कृति को आम लोगों के बीच रखने का प्रयास करेंगे इस विशाल टुसू मेले का शुरुआत पूर्व सांसद सुनील महतो के द्वारा किया गया था, इस परिपाटी को झारखंड वासी एकता मंच द्वारा हर वर्ष निभाने का काम किया जा रहा है