झारखंड से भटककर बंगाल पहुंचा बाघ पुरुलिया जिले में छिपा है: वन अधिकारी
जंगल का राजा बाघ
चालबाज चीता
अचानक शहरों मे कैसे
वन विभाग और सरकार अध्ययन करे
ये एक चिंता का विषय है
क्या उनकी आज़ाद घरों मे अतिक्रमण हो रहा है या फिर…………….
कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) झारखंड से तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाला बाघ पिछले दो दिनों से पुरुलिया जिले के बंदवान रेंज की राइका पहाड़ियों में है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुख्य वन संरक्षक एस कुलंदैवेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे दल को पूरे क्षेत्र में दिन में जानवर के ताजे पदचिह्न नहीं मिले, जो यह संकेत देते हैं कि वह जंगल के भीतर काफी अंदर ठहरा हुआ है। पहाड़ी इलाका होने के कारण झाड़ग्राम के बेलपहाड़ी से लेकर बंदवान तक पूरे क्षेत्र में लगाए गए 70 से अधिक कैमरे उसकी गतिविधि को ठीक से कैद नहीं कर पाए।”
उन्होंने बताया, “हम ड्रोन का उपयोग करके निगरानी जारी रख रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि वन विभाग की सात टीम क्षेत्र में निगरानी रख रही हैं।