टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन की कमेटी मीटिंग आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने किया जबकि विषय प्रवेश महामंत्री श्री आरके सिंह ने कराया। इसमें अतिथि के तौर पर सलाहकार श्री प्रवीण सिंह उपस्थित थे।
विषय प्रवेश कराते हुए महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि आज की बैठक कमेटी की रूटीन बैठक है जिसमें कंपनी परिसर के रोजमर्रा की समस्याओं पर हम लोग विस्तृत चर्चा करेंगे , सदन के समक्ष आम सभा करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव रखता हूं । जिसपर सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन किया।
कमेटी मीटिंग के दौरान सभी कमेटी मेंबरों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर अध्यक्ष एवं महामंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही आगामी रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया जबकि मंच संचालन अशोक उपाध्याय ने किया।