HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, MGM अस्पताल में 05 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किये गए
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चीन के बाद अब भारत में भी HMPV वायरस की एंट्री हो चुकी है HMPV यानी ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है देश में अब तक आठ केस सामने आ चुके हैं। इसको लेकर जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। M G M के डिप्टी सुपरीटेंडेंट डॉक्टर नकुल चौधरी ने बताया कि एचएमपीवी कोविड-19, एचवन एनवन वायरस की तरह यह लँगस में अटैक करने वाला वायरस हैं। कोविड की तरह इस वायरस से सांस लेने में तकलीफ और सीवियर निमोनिया होने का खतरा रहता है। इसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी जुकाम के समान होते हैं। सामान्य मामलों में यह खांसी या गले में खराश, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में एचएमपीवी का संक्रमण गंभीर हो सकता है कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है संक्रमित व्यक्ति को छूने, संक्रमित वस्तुओं के मुंह आंख और नाक के संपर्क में आने से फैलता है इससे बचाव के लिए हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोएं। मास्क को लगाए। भीड़भाड़ में जाने से बचें। वैसे अस्पताल पूरी तरह से किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है आवश्यकता पड़ने पर बेड को बढ़ाया बढ़या भी जा सकता है