चुनाव प्रचार के लिए 03 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने 03 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आएंगे। यहाँ वे बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस आशय की सूचना दी। बताया कि पीएम मोदी की सभा में जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई, पोटका, बहरागोड़ा और घाटशिला समेत ईचागढ़ और आसपास की विधानसभा सीटों के लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। रैली के दौरान मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के संग पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए यह सम्भवतः दूसरी चुनावी रैली होगी। जमशेदपुर के सभी विधानसभा सीटों पर 07 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान है और 20 दिसंबर तक राज्य में पांच चरणों में चुनाव होंगे। कहा कि पीएम मोदी की लहर में महाठगबंधन के मंसूबे ध्वस्त होंगे और जनता के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी।