गढ़वा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रघुवर दास ने कहा कि झारखंड समृद्ध राज्य है. लेकिन कांग्रेस और झामुमो ने यहां की संपदा का भरपूर दोहन किया है. हेमंत सोरेन ने झारखंड के बालू तक को बेच दिया. आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाला झामुमो सिर्फ मुद्रा मोचन पार्टी बनकर रह गया है. आदिवासियों और गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी के लोगों ने सिर्फ अपना विकास किया. श्री दास ने रविवार को गढ़वा के रंका में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 10 साल के लिए शिडयूल और नन शिडयूल एरिया में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों में स्थानीय को प्राथमिकता देना सुनिश्चित किया है.स्थानीय नीति परिभाषित होने से एक लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी का सृजन हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय लोगों की नियुक्ति हुई. राज्य गठन के बाद स्थानीय नीति को वोट बैंक के कारण परिभाषित नहीं किया गया. लेकिन एक निर्णय लेनेवाली मजबूत सरकार की वजह से यह संभव हो पाया. मिलावटी और खिचड़ी सरकार की वजह से झारखंड 2014 से पूर्व बदनाम रहा. विगत पांच वर्ष में हमने ईमानदार और बेदाग सरकार देने का प्रयास किया है.विपक्ष भी वर्तमान सरकार पर आरोप नहीं लगा सकता. हमने राज्य के विकास की शुरुआत कर दी है. आप गढ़वा की स्थिति की तुलना पांच वर्ष पूर्व से करें तो आपको इसका अनुमान होगा कि आपके जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र के विकास के लिए क्या योगदान दिया. आप एक स्थिर और मजबूत बहुमत वाली सरकार का निर्माण करें, ताकि झारखंड के विकास का कारवां जो आगे बढ़ चला है, उसे गति दी जा सके.