श्री श्याम सखा मंडल एवं आनंद मार्ग के सहयोग मोतियाबिंद से पीड़ित 70 रोगियों को पूर्णिमा नेत्रालय निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री श्याम सखा मंडल धतकीडीह, आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन सोनारी कबीर मंदिर सामुदायिक भवन में किया गया था
जिसमें लगभग 160 लोगों ने अपने आंखों का जांच करवाया एवं 70 लोग मोतियाबिंद एवं आंसू नलिका के ऑपरेशन के लिए चिन्हित हुए जिनका ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण के लिए आज पूर्णिमा नेत्रालय बस एवं एंबुलेंस से भेजा गया।
कल 7 जनवरी को निशुल्क ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री श्याम सखा मंडल के मनोज खेमका, पवन अग्रवाल, दीपू अग्रवाल सोनारी, प्रमोद सिंह पीयूष अग्रवाल तथा आनंद मार्ग के सुनील आनंद का सहयोग रहा।