डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज का दिन अच्छा बीतेगा। आमदनी के हिसाब से और अपने जीवन यापन के हिसाब से सब कुछ ठीक-ठाक है। कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे किंतु आप दहेज से कम कीजिएगा फिर सब कुछ सामान्य हो जाएगा सब कुछ आपके पक्ष में चला जाएगा।
२👏 वृष राशि–
आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी आमदनी भी अच्छी रहेगी सुख की वृद्धि हो गई शुभ समाचार सुनाई पड़ेंगे। अपने भावनाओं पर नियंत्रण कीजिएगा जो भोजन जो वातावरण आपके लिए अच्छा नहीं है उससे बचने का पूरा प्रयास कीजिएगा
३💐 मिथुन राशि —
अपने आदर्शों का पालन कीजिए किंतु अपना भविष्य देखकर। एक तरफ त्याग और एक तरफ विश्वास मत कीजिए सामने वाला आपके साथ क्या व्यवहार कर रहा है उसे पर भी ध्यान दीजिए। धन काव्य सोच समझकर कीजिए पारिवारिक प्रेम बना कर रखें आज आर्थिक रूप से आप समृद्ध होने जा रहे हैं।
४👏 कर्क राशि —
जितनी शांति बना कर रखिएगा और दिमाग से कम कीजिएगा आज उतना ही लाभ होगा आपको जितना क्रोध कीजिएगा कहीं झगड़ा कीजिएगा अपने सत्र लोगों के चाल में फंस जाएगा सब कुछ चौपट हो जाएगा। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा आपकी आर्थिक स्थिति लगातार बढ़ेंगे आपके काम में लगातार तेजी आएगी आपके मित्र पर आपको पूरा सहयोग देंगे।
५ 💐सिंह राशि –
आपकी आर्थिक स्थिति लगातार अच्छी होती जाएगी आपकी आकांक्षाओं की पूर्ति होगी और आपको अपने मित्र वर्ग से अच्छी सहायतामिलेगी। अपने आय को देखते हुए कीजिएगा अपने व्यवसाय को आप जितना आगे बढ़ा सकते हैं आज बढ़ा सकते हैं आज स्थिति सुधीर करने के लिए आज आपको बढ़िया अवसर है पूंजी निवेश करने से पहले कहीं संध्या हस्ताक्षर करने से पहले कुछ सोच लीजिएगा इसके बाद यह सब कीजिएगा।
६ 👏कन्या राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा अपने आवेश पर पूरा ध्यान दीजिए आपके कारण आपके ऑफिस में आपके घर में तनाव उत्पन्न नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखें। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत बहुमूल्य है सामाजिक परिवेश अच्छा रहेगा लोगों की तरफ से आपको सम्मान मिलेगा
७ 💐तुला राशि —
गणपति जीवन को अच्छा बनाने का प्रयास कीजिएगा अपने स्वजन परिजन में उतना ही लिपटी हुई है कि आपका अपना निजी जीवन निजी परिवार बर्बाद नहीं हो दूसरों के लिए उतना ही कम कीजिए आपका अपना समय बर्बाद नहीं कीजिए आपके काम करने की गति भी अच्छी रहेगी आज।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
छोटी मोटी असफलताओं से घबराकर काम नहीं छोड़िए। कुछ इधर के पास सफलताओं का आनंद आने लगेगा इसीलिए आज अपने मानसिक और शारीरिक फिटनेस पर पूरा ध्यान दीजिएगा
९ 🌺धनु राशि —
आप लाख प्रयास करेंगे आज उतार-चढ़ाव होता है आपका कारोबार में आपके व्यवसाय में ऊपर नीचे होना निश्चित है इसीलिए अध्यक्ष रहिए अपने आप को नियंत्रण में रखिए कुछ घंटे बाद लगातार सफलता मिलने लगेगी
१० 👏मकर राशि —
आप अपने उद्देश्य के पूर्ति में सफल होंगे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी बाहर से भी आमदनी होगी आपको दूर-दूर से काम के लिए आपको बुलाया जाएगा जहां अच्छे आमदनी होगी। इसलिए आज शांत होकर रहेगा धन आगमन को रोकिएगा नहीं मित्रों से अच्छा सहयोग मिलेगा
११💐 कुम्भ राशि —
आपकी आर्थिक स्थिति में कोई कमी नहीं आएगी। सफलता लगातार मिलती जाएगी ।कुछ शुभ कार्य हो सकते हैं ।नए कार्यों से भी लाभ होगा ।नए मित्रों से भी लाभ होगा और जो पुराने परिचित मित्र वर्ग हैं साथी लोग हैं उनसे ही आज आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने दीजिए देश-विदेश से आपको काम के लिए अवसर मिल सकता है।
१२🚩मीन राशि —
विपरीत परिस्थिति में भी आज आपको अच्छी सफलता देखने को मिलेगी आप अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए जितना संभव हो आज आप अपने आप को काम के अनुसार समय के अनुसार बदलने का प्रयास कीजिए।
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503