पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने प्रातः न्यू बारीडीह स्थित पाण्डेय मैदान का भ्रमण किया तथा प्रातः भ्रमण में आये हुए लोगों से मुलाकात की। प्रातः भ्रमण में आये हुए लोगों ने सरयू राय का समर्थन देने का वादा किया। इसके पश्चात बिष्टुपुर स्थित आवास पर पारा टीचर संघ के प्रतिनिधियों ने सरयू राय से मुलाकात कर समर्थन देने का भरोसा दिया। उन्होने कहा कि सभी पारा टीचर्स भी चाहते हैं कि सरयू राय भारी मतों से विजयी हों। इसके बाद सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी के शांति वैली टेल्को, कृष्णा नगर, जोजोबेड़ा, नामदा बस्ती, गोलमुरी थाना के पास, नामदा बस्ती, आनंद नगर, सिदगोड़ा चाम्पिया काॅलोनी, बर्मामाइंस के हरिजन बस्ती, गोलमुरी के केबुल टाउन, बारीडीह मार्केट तथा जाहेर टोला, भूषण काॅलोनी, वरदान काॅलोनी, बिरसानगर, बागुनहातु आदि क्षेत्रों का दौरा कर जनसम्पर्क किया तथा उनकी समस्याओं को जाना। पूर्वी क्षेत्र में भारी जनसमर्थन को देखकर सरयू राय ने कहा कि पूर्वी की जनता ने इस बार ठान लिया है कि भय एवं आंतक का खात्मा आगामी विधानसभा चुनाव में यहां की जनता कर के रहेगी। स्थानीय लोगों ने सरयू राय को बताया कि यहां टोंड मिल्क की काफी कमी है। लोगों ने बताया कि यहाँ टोंड मिल्क आवश्यकता अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रहा है लेकिन शराब की कोई कमी नहीं है। सरयू राय ने लोंगो को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही इस समस्या का निपटारा वे अपने स्तर से करेंगे। बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस बार जमशेदपुर पूर्वी की जनता किसी भी कीमत पर परिवर्तन चाहती है और वो हो कर ही रहेगा। जनसम्पर्क के दौरान रोहित झा, भास्कर मुखी, अमित सिंह, संतोष मुर्मू, राम सिंह, बबलू यादव, सुनील साहु, विजय कुमार, आनंद ठाकुर, बबलू महन्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।