नववर्ष के अवसर पर कई मंदिरों एवं शिवालियों में उमड़ी काफी भीड़
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वर्ष 2025 का आज पहला दिन है नव वर्ष की आज सभी और धूम मची है सभी अपने-अपने तरीके से नववर्ष का स्वागत करने और इसका भरपूर मजा उठाने की कोशिश में है। नववर्ष के अवसर पर शहर के मंदिरों एवं शिवालियों में काफी भीड़ देखी जा रही है।वही साकची स्थित मनोकामना मंदिर एवं शहर के मंदिरों में सभी नए साल पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जल अभिषेक कर अपने-अपने परिवार की मंगल कामना कर रहे हैं पहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ जुटी हुई है लोगों के माने तो साल की शुरुआत पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने से साल भर सुख समृद्धि बनी रहती है । वही आज श्रद्धालुओं के द्वारा साकची स्थित मनोकामना मंदिर में पूजा श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।