जनता के पक्ष में जिसका जनादेश उसे आजसू पार्टी करेगी समर्थन :- कन्हैया सिंह
आज संध्या 24 नवम्बर को संध्या 5 बजे आजसू पार्टी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सभी मण्डलाध्यक्षो संग क्षेत्र के सभी वर्गों के पदाधिकारी की बैठक भुइयांडीह स्थित मनोज गुप्ता के पार्टी कार्यालय में हुई ,बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने बताया कि आजसू पार्टी द्वारा जमशेदपुर में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा उम्मीदवार नही देने पर पार्टी ने जनता के बीच जनता से सीधा संवाद करेगी और जनता से आदेश लेकर जिनके पक्ष में जनादेश देगी उसी को समर्थन आजसू पार्टी करेगी, इसके लिए चिन्हित चार जगहों पर पार्टी द्वारा मतपेटी में किसको समर्थन करे इसकी चर्चा ह्योगी और जनहित में जिसके पक्ष में जनादेश होगा पार्टी उसका समर्थन करेगी ,बैठक को सम्बोधित कर रहे पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह ने बताया कि आजसू पार्टी कभी भी स्वार्थ की राजनीति नही करती है बल्कि राज्य के सामुचित विकाश और राज्य को स्थिर सरकार देने के लिए कार्य करती है ,और इसके लिए हर बस्तियो में जाकर लोगो के भावनाओ से पार्टी सुप्रीमो को अवगत कराएंगे और सुप्रीमो के आदेशानुसार कार्य करेंगी क्योकि जनता के अनुरूप उसके सदैव राज्य हित मे जनता के साथ जनहित मे कार्य करती है जनता से सीधा संवाद करती है और जनता के साथ कार्य करती है..//
बैठक का संचालन श्री प्रमोद सिंह ने किया जबकि धन्यबादज्ञापन सीताराम डेरा मण्डल अध्यक्ष श्री चन्दन सिंह ने किया
बैठक में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह,चन्द्रगुप्त सिंह,प्रमोद सिंह,चन्द्रेशबर पाण्डेय,अप्पू तिवारी,अशोक मण्डल,हेमन्त पाठक,मनोज सिंह,गोलमुरी मण्डल अद्गयक्ष श्री उमा शंकर सिंह,टेल्को मण्डल अध्यक्ष श्री विनय सिंह,बर्मामाइंस मण्डल अध्यक्ष श्री कर्ण सिंह,बर्मा माइंस मण्डल अध्यक्ष,श्री अरविंद कुमार,साकची मण्डल अध्यक्ष श्री सोनू सिंह, प्रदीप दास,सुमित कुमार,राजू प्रजापति,प्रणव झा,संजीव श्रीवास्तव,मिस्टू सोना,वंदना नामता,रेखा महानन्दी,पुतुल सिंह,पूजा सिंह,रेणु गुप्ता,एकता गुप्ता,निंना कालन्दी,अणिमा कौर,आशा कालन्दी,समेत पार्टी के कई दर्जनों लोग मौजूद थे