विराट दीप महायज्ञ की ज्योति से जगमगाया जमशेदपुर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
27 से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर के दूसरे दिन आज सिदगोरा स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट प्रांगण में गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल द्वारा विराट दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारो भाई बहनों ने भाग लेकर समाज मे अन्याय, अत्याचार, हिंसा,नशा एवं व्यभिचार रूपी कुरीतिओं को समाप्त करने हेतु इन नन्हें -नन्हें दीपको की तरह बन प्रकाश उत्पन्न करने एवं स्वयं दीपक बन ब्याप्त अंधकार को दूर करने का संकल्प लिया। ज़ब संध्या काल में एक साथ 24,000 दीपक एक साथ प्रज्वललित हुए तो जगमगाते दीपकों से पूरा सूर्य मंदिर परिसर जगमगा उठा। एक अविस्मरणीय दृश्य को हज़ारो लोंगो ने सिर्फ देखा हीं नहीं बल्कि अपने अंदर प्रकाश को अनुभव किया।
इस विराट दीपयज्ञ की इस विशिष्ट घड़ी में मुख्य अतिथि स्वरुप शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी आदरणीया बहन श्रीमती शेफाली पण्ड्या जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री रघुवर दास की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। इस अवसर पर बहन शेफाली पंड्या जी ने आज क़े सफल आयोजन हेतु टाटाटनागर एवं झारखण्ड प्रदेश क़े भाई बहनों को श्रद्धेय डॉक्टर साहब एवं श्रद्धेया जीजी जी के आशीष देते हुए शुभकामनायें दिये। उन्होंने दीपमहायज्ञ के अवसर पहुंचकर क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों, प्रबुद्ध जनों और गायत्री परिजनों को संबोधित किया।
इस अवसर पर शेफाली पंड्या जी ने समाज में सकारात्मकता, सेवा, और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति दीपयज्ञ के भाव को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाए। उन्होंने कहा, “मनुष्य का जीवन ऐसा है जिसमें सौभाग्य अनेकों रूपों में आता है, और इनमें से कुछ सौभाग्य ऐसे होते हैं जो लौकिक, भौतिक और सांसारिक दृष्टि से हमारे लिए मूल्यवान होते हैं। यह आयोजन समाज सेवा, आस्था और आध्यात्मिकता के समन्वय का एक अद्वितीय उदाहरण बना है।जहां आदरणीय शेफाली पण्ड्या जी के विचारों और उनके मार्गदर्शन ने इसे एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। वहीँ शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी ब्राह्मवादिनी बहनो की टोली ने महिला सशक्तिकरण की दिशा मे अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं से महिला प्रतिभागिओ को अवगत कराया।
इससे पूर्व रांची में आदरणीय बहन शेफाली पंड्या जी का रांची एयरपोर्ट पर टाटानागर एवं रांची क़े गायत्री परिवार क़े कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अथिति श्री रघुवर दास ने कहा कि गायत्री परिवार नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा आयोजित शिविर जमशेदपुर क़े साथ साथ पुरे झारखण्ड प्रदेश क़े युवा एवं महिलाओं क़े लिए एक नई राह का निर्माण करेगा। उसमे आज का यह दीप यज्ञ यह सन्देश दे रहा है की सिर्फ अंधेरों को कोसने से काम नहीं चलने वाला है बल्कि हम सभी को आगे आकर एक दीपक जलाना होगा। तभी आज क़े इन जगमगाते हुए दीपकों का यह प्रकाश सार्थक होगा।
इससे पूर्व नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर के दूसरे दिन के पहले सत्र में शांतिकुंज की ब्रह्म वादिनि बहनों ने उपस्थित परिजनों को जीवन साधना के स्वर्णिम सूत्र समझदारी, ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं बहादुरी को अपनाकर समाज में आदर्श प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
शांतिकुंज युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि आदरणीय आशीष जी ने संगठन के सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए मंडलो के गठन,स्वरूप, गतिविधियों के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए कहा कि उपासना एवं साधना से ही मिशन की रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों को उर्जा मिलती है । उन्होंने युवाओं को गायत्री परिवार के उद्देश्यों से परिचित होकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।