जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं धान अधिप्राप्ति योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संम्पन्न; दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
निजाम खान ।राष्ट्र संवाद
गोड्डा: दिनांक 28.12.2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बनाए गए आरोग्य आयुष्मान मंदिर में बिजली कनेक्शन एवं पेयजल आपूर्ति सहित धान अधिप्राप्ति योजना वर्ष 2024-25 से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जिले के 181 आरोग्य आयुष्मान मंदिरों में बिजली कनेक्शन एवं पेयजल आपूर्ति को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से आरोग्य आयुष्मान मंदिर में बिजली कनेक्शन एवं पेयजल स्रोत के संबंध मे जानकारी ली एवं वैसे क्षेत्र जहां पर पेयजल स्रोत उपलब्ध नहीं हैं उनके जांच प्रतिवेदन यथाशीघ्र समर्पित करने के निर्देश दिए गए।*
*धान अधिप्राप्ति योजना वर्ष 2024-25 की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लैंप्स /पैक्स का निरंतर निरीक्षण करने एवं लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति कार्य त्वरित गति से संपन्न कराए जाने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी,गोड्डा को सतत निगरानी व अनुश्रवण करने निर्देश दिए गए। जिले में संचालित सभी लैंप्स/पैक्स के संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के निबंधित किसानों से संपर्क स्थापित कर जागरुकता अभियान चलाने हेतु निदेशित किया गया।*
*मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता ,गोड्डा श्री श्रवण राम,संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।