उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शहरपुर प्लॉट संख्या 363 एवं 364 भूमि संबंधित विवाद के दृष्टिगत अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के अनुपालन को लेकर आहूत बैठक संपन्न
बैठक में उपायुक्त ने मामले की जांच हेतु अपर समाहर्ता जामताड़ा की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच दल का किया गठन; 29 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट देने का निर्देश
आज दिनांक 23.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार द्वारा जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शहरपुर के प्लॉट संख्या 363 एवं 364 (1932 खतियान में पुरातन पतित दर्ज) भूमि पर मुस्लिम समुदायों द्वारा गैर कानूनी ढंग से जबरन कब्जा करने के संदर्भ में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि अनुसंधान अधिकारी अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार द्वारा जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शहरपुर के विषयांकित मामले में आरोपों/ मामले की जांच हेतु जांच कर प्रतिवेदन की मांग की गई है। उपायुक्त द्वारा उक्त मामले की जांच हेतु अपर समाहर्ता जामताड़ा की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच दल का गठन करते हुए निर्देश दिया कि विषयांकित मामले की जांच कर दिनांक 29 दिसंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से जांच प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू, अंचल अधिकारी नारायणपुर सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।